गुरुग्राम: नववर्ष के स्वागत में रातभर झूमे लोग, तैनात रहे 5400 पुलिसकर्मी

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: नववर्ष के स्वागत में रातभर झूमे लोग, तैनात रहे 5400 पुलिसकर्मी


गुरुग्राम: नववर्ष के स्वागत में रातभर झूमे लोग, तैनात रहे 5400 पुलिसकर्मी


गुरुग्राम, 01 जनवरी (हि.स.)।गुरुग्रामवासियों ने नववर्ष 2026 का जश्न के साथ जोरदार स्वागत किया। साइबर सिटी, एमजी रोड और सेक्टर 29 में युवाओं ने नए साल के स्वागत में सुबह तक पार्टी की। गुरुवार की सुबह लोगों ने मंदिरों में जाकर नया साल खुशियों से बीतने की भगवान से कामना की। नववर्ष के जश्न में युवाओं ने जमकर डांस और आतिशबाजी की। जिला में कई स्थानों पर रातभर चहल पहल रही और लोग डीजे के धुनों पर नचते नजर आए।

इस दौरान रातभर पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही। नये साल के स्वागत और जश्न मनाने के 500 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम किए गए। सोसायटियों में भी नए साल पर सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शहरवासियों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान फोटो, सेल्फी और वीडियो का भी खूब क्रेज देखने को मिला। पब, क्लब, रेस्टोरेंट और रूफटॉप पार्टियों में हजारों लोग जुटे। साइबर हब और सेक्टर 29 में तो युवाओं की हजारों की संख्या में भीड़ रही। यहां लाइट्स, म्यूजिक और भीड़ के जोश ने माहौल को और रोमांचक बना दिया।

सेक्टर 29 के मशहूर स्थल डाउनटाउन, न्यू यॉर्क स्ट्रीट और अन्य क्लब में स्पेशल न्यू ईयर ईवेंट हुए, जहां अनलिमिटेड ड्रिंक्स, लाइव परफॉर्मेंस और मिडनाइट काउंटडाउन ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सेक्टर 29 लेजर वैली ग्राउंड में पंजाबी सिंगर बी प्राक का लाइव शो हुआ, जिसमें काफी भीड़ उमड़ी। जश्न के साथ-साथ कई स्थानों पर शराब के नशे में भी युवा झूमते नजर आए। पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइविंग को लेकर सख्ती बरती और कई लोगों पर कार्रवाई भी की। नववर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए 5400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story