जींद: शहरों क तर्ज पर विकसित होगा डिप्टी सीएम के हलके का गांव

जींद: शहरों क तर्ज पर विकसित होगा डिप्टी सीएम के हलके का गांव
WhatsApp Channel Join Now
जींद: शहरों क तर्ज पर विकसित होगा डिप्टी सीएम के हलके का गांव


जींद, 26 नवंबर (हि.स.)। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र के गांव छातर का शहरों की तर्ज पर विकास होगा। छातर गांव में नया वाटर वर्कस बनाया जाएगा। यहां पर अढ़ाई एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा। चार एकड़ में यहां पर निर्माण किया जाएगा। पुराने जलघर पर भी एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाएगा। पहली बार ग्राम स्तर पर सीवरेज लाइन पूरे गांव में बिछाई जाएगी। यहां पर 12 एकड़ में एसटीपी तीन एमएलडी का बनाया जाएगा।

यहां पर सीवरेज का पानी साफ होने के बाद खेतों के लिए भी इस्तेमाल हो सकेगा। यहां पर नौ एकड़ में तालाब बनाया जाएगा। गांव में जो बारिश के समय पानी भराव की समस्या थी वो भी सीवरेज लाइन बिछने के बाद दूर होगी। नया वाटर वर्कस के निर्माण, पूरे गांव में सीवरेज लाइन बिछाने, नए सिरे से पानी की पाइप लाइन बिछाने को लेकर 37 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसको लेकर विभाग द्वारा टेंडर लगाया हुआ है। अबतक गांव में 55 लीटर प्रति व्यक्ति हर रोज सप्लाई पानी की जाती है।

इसको बढ़ाते हुए 135 प्रति व्यक्ति पीने के पानी की सप्लाई ये कार्य पूरा होने पर होगी। सरकार द्वारा छातर गांव को महाग्राम योजना में शामिल किया गया है। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुनीता ने बताया कि महाग्राम में छातर गांव शामिल है। यहां पर सीवरेज लाइन, नया वाटर वर्कस सहित अन्य कार्यों को लेकर 37 करोड़ का टेंडर लगाया गया है। शहरों की तरह सुविधाए इस योजना के तहत ग्रामीणों को मिलेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story