हिसार: हेडमास्टर हत्या मामले में नई एसआईटी गठित, हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
स्कूल से आते हुए कार में जिंदा जले मिले थे हेडमास्टर, परिजनों ने लगाया था हत्या कर जलाने का आरोप
हिसार, 6 मार्च (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव गढ़ी और बड़सी के बीच नवंबर 2023 में कार में संदिग्ध हालत में जिंदा जले हेड मास्टर सुंदरलाल के मामले की जांच के लिए हांसी एसपी मकसूद अहमद ने नारनौंद डीएसपी राजसिंह के नेतृत्व में नई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई है। नई एसआईटी में बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार व सोरखी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार को शामिल किया गया है। हालांकि मामले जांच के लिए पहले भी एसआईटी बनाई गई थी, लेकिन उस एसआईटी की जांच से हेडमास्टर सुंदर लाल के परिजन संतुष्ट नहीं थे।
हेडमास्टर सुंदर लाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर में हेडमास्टर के पद कार्यरत थे और 8 सितंबर 2023 को करीब चार बजे स्कूल से वापस घर लौट रहे। इसी दौरान हेडमास्टर की गाड़ी में गढ़ी रेलवे स्टेशन के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। गाड़ी में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और दमकल कर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाया था। आग बुझाने के बाद पुलिस को कार से एक जला हुआ कंकाल मिला था लेकिन कंकाल से मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी इसलिए पुलिस ने शव की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया था। करीब 5 माह पहले डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गाड़ी में मिला कंकाल हेडमास्टर सुंदरलाल का ही था।
पत्नी की शिकायत पर हुआ था हत्या का मामला दर्ज
गाड़ी में मिले कंकाल को सुंदर लाल का मान पुलिस उनकी पत्नी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में सुंदर लाल की पत्नी व पूर्व ब्लाक समिति चेयरपर्सन कृष्णा देवी ने कहा था कि उसके पति की मौत स्वयं गाड़ी में आग लगने से नहीं अपितु हेडमास्टर सुंदर लाल की हत्या कर उनके दुश्मनों ने हत्या को दुर्घटना दिखाने के उद्देश्य से शव को गाड़ी में रख कर जलाया है। उन्होंने कहा कि यदि कार में तकनीकी खराबी से आग लगती तो एक एकदम गाड़ी नहीं जलती, गाड़ी में मौजूद चालक कार का दरवाजा खोल बाहर निकल सकता था जबकि उनकी कार की सीट घटना के बाद आराम की स्थिति थी।
हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बुधवार को बताया कि हेड मास्टर सुंदरलाल की हत्या मामले की जांच नई एसआईटी करेगी। परिवार वालों ने जो भी सवाल उठाए हैं, उनकी हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले में पर्दाफाश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।