गुरुग्राम में कोविड-19 के नए जेएन.1 वैरिएंट को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क

गुरुग्राम में कोविड-19 के नए जेएन.1 वैरिएंट को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम में कोविड-19 के नए जेएन.1 वैरिएंट को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क


-जिलाधीश ने स्वास्थ्य संस्थानों को जारी किए आदेश

गुरुग्राम, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिला में कोविड-19 के नए जेएन.1 वैरिएंट को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। हरियाणा में सबसे पहले मरीज गुरुग्राम में आ चुके हैं। ऐसे में यहां ऐहतियात बरती जा रही है। जिलाधीश एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जारी आदेशों में जिला के भीतर सभी स्वास्थ्य संस्थान कोविड-19 के लक्ष्ण वाले मरीजों के लिए अलग आइसोलेशन वार्ड स्थापित करें।

कोविड के मरीजों के लिए वेंटिलेटर व अन्य आवश्यक सुविधाओं से युक्त आईसीयू तैयार किए जाएं। कोविड के लक्ष्ण वाले मरीजों से संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक अस्पताल में स्क्रीनिंग, टेस्टिंग व परामर्श के लिए अलग ओपीडी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीज को भर्ती करने के लिए अस्पताल मना नहीं कर सकेंगे। मरीज के उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन समिति जवाबदेह होगी। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि जारी आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी आईपीसी, 1860 की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story