कैथल: नई अनाज मंडी के प्रधान सोहन ढुल ने थामा सुरजेवाला का हाथ
कैथल, 22 अगस्त (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज हरियाणा का किसान, मजदूर, व्यापारी व गरीब का भाजपा सरकार में दम घूंट रहा है और वो उत्पीड़ित हैं। गुरुवार सुबह किसान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार मंडियों को 2 उद्योगपतियों को बेचकर आढ़ती, व्यापारी, किसान व मजदूर साथियों पर कुठराघात करना चाहती है। गुरुवार काे कैथल में 4-4 मंथली सरकारी दफ़्तरों से भाजपा के नेताओं के पास जाती है। 10 साल से भाजपा सरकार ने कैथल को विकास के मामले में हजारों साल पीछे धकेल दिया है।
कैथल की नई अनाज मंडी के प्रधान सोहन ढुल, होशियार ढुल पाई, सुभाष सौंगल, कुशनपाल ढुल, नरेश गोयल, राजिंन्द्र, शमशेर बेनीवाल, रवि सैनी, प्रमोद गोयल, संदीप मित्तल, कृष्ण शर्मा, नवीन गर्ग, संजय कुंडू व मुकेश चहल ने भाजपा पार्टी को छोड़कर रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की। रणदीप सुरजेवाला ने सोहन ढुल व उनके साथ आए साथियों को कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी ज्वाईन करवाई। सुरजेवाला ने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी, गरीब के हकों व इलाके की मजबूती के लिए सोहन ढुल व साथियों के साथ मिलकर भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ लड़ेंगे व जनता की लड़ाई को जीतेगे।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 साल के शासन में कैथल में 40 प्रतिशत कमीशन का खेल चल रहा है। 10 साल पहले सिटी एंव बैंक स्क्वेयर का काम अधूरा था आज वहां लोहे को जंग लग चुकी है, लेकिन भाजपा उसे पूरा नहीं कर पाई। पूरे शहर में विकास कार्यों को ग्रहण लग चुका है। सरकारी दफ़्तरों से भाजपा के नेता हर महीने 4-4 मंथली लेते हैं। सड़क पर खड़ी रेहड़ियों से हफ्ता वसूली की जा रही है। प्रॉपटी टैक्स, पीपीपी और फैमिली आई डी से जनता को बरगलाया जा रहा है, खामियाँ दूर करने को लेकर कमीशन लिया जा रहा है। अब निक्कमी व नाकारा भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का समय आ चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।