हिसार: शिक्षा का मुख्य उद्देश्य केवल रोज़गार प्राप्त करना नहीं: प्रो. नरसीराम बिश्नोई
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नई शिक्षा पद्धति एक बड़ी संभावना : डॉ. रमेश आर्य
हिसार, 22 मार्च (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने कहा है कि आज के समय में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण से ही हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। छात्राएं अलग तरीके से सोचकर अपना रास्ता स्वयं बनाएं और जीवन में सफल होकर अपना और अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करें। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई शुक्रवार को विश्वविद्यालय में आयोजित राजकीय महिला महाविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में उपस्थित छात्राओं, स्टाफ सदस्यों व अतिथियों को संबोधित कर रहे थे। यह दीक्षांत समारोह 10 वर्षों के बाद आयोजित गया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं है बल्कि विद्यार्थियों के छुपे हुए बहुमुखी हुनर को विकसित करना है। उन्होंने छात्राओं को मेहनत करने एवं केवल अपने लक्ष्य निर्धारित कर उन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को देश और समाज के लिए उपयोगी होकर जनमानस में अपनी जगह बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से महाविद्यालय में किन्हीं कारणों से दीक्षांत समारोह नहीं हो पाया और इस वर्ष 22 मार्च को दीक्षांत समारोह, पुरस्कार वितरण समारोह और पूर्व छात्रा मिलन समारोह का एक साथ आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने मुख्य अतिथि प्रो. नरसीराम बिश्नोई और कॉलेज काउंसिल के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन करके मां सरस्वती को नमन किया।
इसके पश्चात् प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और अपने वक्तव्य में बताया कि विद्यार्थी की जीवन यात्रा में दीक्षांत समारोह का अवसर विशेष महत्व रखता है। दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों में विधिनायक की भूमिका डॉ. एलिजा कुंडू, सतीश सिंगला एवं डॉ. नीलम कुमारी ने निभाई। कार्यक्रम में 600 से अधिक छात्राओं ने डिग्री प्राप्त की। इस समारोह में ग्रीन ड्रीम फाऊंडेशन एनजीओ की ओर से पर्यावरण संरक्षण पर एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। दीक्षांत समारोह के समापन के पश्चात चौ रणबीर सिंह सभागार में महाविद्यालय के तीसरे पूर्व छात्रा मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर एलुमनाई कमेटी के संयोजक डॉ. विजेंद्र बेनीवाल ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों तथा सभी पूर्व छात्राओं का धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।