हिसार: युवा इनेलो कार्यकारिणी में की गई नई नियुक्तियां

हिसार: युवा इनेलो कार्यकारिणी में की गई नई नियुक्तियां
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: युवा इनेलो कार्यकारिणी में की गई नई नियुक्तियां


मेहनती व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेवारी : विकास श्योराण

हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। युवा इनेलो के जिला प्रधान विकास श्योराण ने युवा कार्यकारिणी में नई नियुक्तियां की हैं। मंगलवार को पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के आदेशानुसार युवा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव करण चौटाला एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर राणा से विचार-विमर्श करके ये नियुक्तियां की गई हैं।

युवा इनेलो के जिला अध्यक्ष विकास श्योराण ने मंगलवार को बताया कि कार्यकारिणी में मेहनती व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत राहुल बेनीवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनील किरमारा, उज्ज्वल सोनी, राजेश श्योराण, सोनू कालीरमन मिर्जापुर को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा रजनीश डांगी भैणी अमीरपुर को प्रधान महासचिव, अनिल घनघस को संगठन सचिव, दीपक जांगड़ा, अमरपाल चाहर, संदीप सहारण, नरेश श्योराण हैबतपुर, अजीत खटकड़ खेदड़, मानसिंह चौहान को जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि राहुल सिंधड, सचिन कुंडू किनाला, अजय कोथ, अंकित चहल, मनदीप दलाल, सुरेश लोहरा, सुमित किरमारा, हरदीप सिहाग, प्रदीप सेहरावत, संदीप रेढू, दिनेश भकलाना को जिला सचिव तथा सतीश राव को प्रचार सचिव नियुक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story