सोनीपत: नेटबाल विजेता खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नेटबाल विजेता खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत


सोनीपत, 9 जुलाई (हि.स.)। भिवानी में आयोजित

18वीं प्रदेश स्तरीय नेटबाल (पुरुष) प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का सिसाना

गांव में पहुंचने पर फूल मालाओं से भव्य

स्वागत किया गया। इस मौके पर सभी खिलाड़ी अपने होम ग्राउंड गवर्नमेंट सीनियर

सेकेंडरी स्कूल सिसाना पहुंचे।

मंगलवार को

प्रधानाचार्य और स्कूल स्टाफ सदस्यों का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्राचार्य भूदेव

ने बताया कि इन सभी खिलाडियो ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिकविद्यालय सिसाना के मैदान

पर कोच आदित्य की देखरेख में

प्रैक्टिस करते हुए 15 मेडल हासिल किए। इसके साथ ही धर्मार्थ गौशाला सिसाना के प्रधान

रणदीप, रिटायर्ड इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह दहिया, कोच आदित्य, मास्टर अशोक, सरपंच

एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने भी सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया और

उन्हें अपना आशीर्वाद देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / Sanjeev Sharma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story