हिसार: पशुओं के पीने की पानी की टंकी में गेंद धोने से रोकने पर मां-बेटे को पड़ोसियों ने पीटा
हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव ढाणी पीरांवली में पशुओं के पीने के पानी में गंदी गेंद को धोने पर हुए विवाद में पड़ोसियों ने मां-बेटे पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमले में मां-बेटे को गंभीर चोटें आईं और उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया।
पुलिस को दी गई शिकायत में ढाणी पीरांवली निवासी अरुण ने सोमवार को बताया कि उनके गांव की चौपाल के पास बेसहारा पशुओं के पीने के लिए पानी की एक टंकी बनाई हुई है। इस टंकी में से आसपास रहने वाले लोग भी अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी ले लेते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह उसके पड़ोस में रहने वाला एक लड़का गली में ही क्रिकेट खेल रहा था और क्रिकेट खेलते समय उनकी गेंद बार-बार घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली में जा रही थी। लड़का उस गंदी गेंद को बार-बार टंकी के अंदर डुबाकर धो रहा था।
अरुण ने बताया कि उसकी मां ने पड़ोस के लड़के को टंकी के पानी अंदर गेंद धोने के लिए मना किया तो पड़ोसी युवक ने उसकी मां के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। युवक द्वारा की जा रही गाली-गलौज को सुनकर वह भी घर से बाहर आ गया और युवक को रोकने पर उन दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। अरुण ने बताया कि उस वक्त आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर उसको घर भेज दिया।
अरुण ने बताया उसके बाद वह काम पर चला गया और शाम को जब वह काम पर से वापिस घर आ रहा था, तभी पड़ोसी युवक ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अरुण ने बताया कि उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर उसकी मां बिमला भी वहां पहुंच गई। उसके बाद पड़ोसी युवक के दोस्तों ने मिलकर उन्हें दोनों को पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में अरुण को सिर और कमर पर जबकि उसकी मां बिमला के हाथों पर चोटें लगी। आस-पास के लोगों ने घायल मां-बेटे को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।