जींद : विधायक के निशाने पर आए एनएचए, नप व बिजली निगम अधिकारी
जींद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। विश्राम गृह में सोमवार को जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों के साथ बैठक की और पहली ही बैठक में विधायक एक्शन मोड में नजर आए। बैठक में अधिकारियों के समक्ष विधायक ने अपने पांच साल का जींद के विकास को लेकर विजन साफ किया और स्पष्ट कहा कि अधिकारी पूरी निष्ठा से कार्य करें ओर जींद के विकास को लेकर कोई कोर कसर न छोड़ें और इन विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। विधायक ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों को लेकर कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी।
बैठक में विधायक ने रिंग रोड को लेकर फाइल आगे न बढाए जाने पर एनएचआई अधिकारियों को फटकार भी लगाई और निर्देश दिए कि हर हाल में रिंग रोड को लेकर अधिकारी पूरी तन्यमता से काम करें। इसी तरह एकलव्य स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिए बनाए जाने वाले सिंथेटिक ट्रेक को लेकर भी विधायक ने नप अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने की बात कही। वहीं शहर में जगह-जगह झूल रहे और हादसों का सबब बन रहे बिजली के लटकते तारों को लेकर विधायक ने निगम अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि निगम किसी हादसे का इंतजार न करे और हर हाल में शहर की कालोनियों, सार्वजनिक जगहों पर लटक रही तारों को ठीक करवाया जाए।
इसके साथ ही जगमगम योजना के तहत गांव अहिरका व अमरहेड़ी में 24 घंटे लगातार बिजली उपलबध करवाई जाए। बैठक में डीएमसी गुलजार मलिक, एसडीएम विरेंद्र सहरावत, तहसीलदार मनोज अहलावत, एसई इरिगेशन राजेश, एसई पब्लिक हैल्थ विक्रम मोर सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर हाल में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य मार्च माह तक पूरा कर लिया जाए। जींद की जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार अपनी आवाज बना कर विधानसभा में भेजा है। पहले की तरह ही इस बार भी वो जींद के लोगों की आवाज को और ज्यादा बुलंद करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।