सोनीपत के अस्पताल में महिला की दोनों किडनी निकाली
सोनीपत, 26 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत
के एक निजी अस्पताल में एक महिला की पथरी निकालने की जगह उसकी दोनों किडनियां निकालने
का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़िता वीना रानी के स्वजनों ने डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा
पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद महिला के परिवार ने हंगामा
किया, जिससे मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने डॉक्टर पर केस दर्ज कर लिया है और जांच
जारी है।
वीना
रानी को किडनी में पथरी की समस्या थी, जिसके लिए वह सोनीपत के ट्यूलिप अस्पताल में
डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा से इलाज करवा रही थीं। 27 अप्रैल को डॉक्टर ने वीना की बाईं
किडनी को पूरी तरह खराब बताते हुए उसे ऑपरेशन के जरिए निकालने की सलाह दी। परिवार ने
डॉक्टर पर भरोसा कर 29 अप्रैल को वीना को अस्पताल में भर्ती करवा दिया और 1 मई को ऑपरेशन
किया गया।
ऑपरेशन
के बाद, जब वीना को आईसीयू में ले जाया गया, तो उसके पति आनंद ने देखा कि उसकी कोई
हरकत नहीं हो रही थी। इस पर उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया, जिसने जांच के बाद माफी
मांगते हुए कहा कि गलती से वीना की दोनों किडनियां निकाल दी गई हैं।
यह सुनकर परिवार
के होश उड़ गए। परिवार
ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद डाक्टर के खिलाफ गुरुवार काे केस दर्ज किया। उधर स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों का मेडिकल
बोर्ड गठित किया, जिसमें डॉक्टर की लापरवाही की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कहा है कि
डॉक्टर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।