झज्जर: मनोहर लाल के ऊर्जा मंत्री रहते देश में होगा ऊर्जा संबंधी समस्याओं का समाधान: नीना राठी

झज्जर: मनोहर लाल के ऊर्जा मंत्री रहते देश में होगा ऊर्जा संबंधी समस्याओं का समाधान: नीना राठी
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: मनोहर लाल के ऊर्जा मंत्री रहते देश में होगा ऊर्जा संबंधी समस्याओं का समाधान: नीना राठी


झज्जर, 11 (हि.स.)। देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने व मनोहर लाल के मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने पर हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष एडवोकेट डॉ. नीना राठी व हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सतपाल राठी ने खुशी जताई है। मंगलवार को दिल्ली में मनोहर लाल से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के मंत्री रहते देश ऊर्जा क्षेत्र में तरक्की करेगा और शहरों का तेजी से विकास होगा।

बहादुरगढ़ के भाजपा नेताओं ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मनोहर लाल, गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह व फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी। नीना राठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले 10 साल के कार्यकाल में हर वर्ग की भलाई के लिए प्रधान सेवक के रूप में किया है। उन्होंने राष्ट्र उत्थान व देश की जनता के लिए सेवा भाव से काम किया। लोकसभा चुनाव में एन.डी.ए. को मिली जीत इस बात का प्रतीक है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story