हिसार : पीजी में रहकर हरियाणा सिविल सविर्सेज की तैयारी कर रही थी नीलम

हिसार : पीजी में रहकर हरियाणा सिविल सविर्सेज की तैयारी कर रही थी नीलम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पीजी में रहकर हरियाणा सिविल सविर्सेज की तैयारी कर रही थी नीलम


हिसार, 13 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा में हुई चूक मामले में सुर्खियों में आई युवती नीलम जींद जिले के घसो खुर्द की रहने वाली है। वह पिछले कुछ समय से हिसार के एक पीजी में रहकर हरियाणा सिविल सविर्सेज की तैयारी कर रही थी। पीजी में रहने का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां नीलम से जुड़े तथ्य जुटाने में लग गई हैं।

बताया जा रहा है कि लोकसभा चूक मामले में सामने आई नीलम यहां के रामपुरा मोहल्ला स्थित श्री बाला जी कन्या पीजी में रहती थी। पीजी संचालक का कहना है कि नीलम यहां रहकर पढ़ाई करती थी, लेकिन उसकी इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई थी। नीलम यहां से 25 नवंबर को घर जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद उन्हें कुछ पता नहीं है।

नीलम के तार हिसार से जुड़े होने का मामला जैसे ही सामने आया, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और जांच के लिए मौके पर पहुंचीं। इसी तरह संबंधित थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और नीलम के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है, जिससे नीलम की गतिविधि संदिग्ध लगे, लेकिन इतना अवश्य है कि वह किसान व छात्र आंदोलन में अवश्य सक्रिय रहती थी। ऐसे में उसने यह कदम बेरोजगारी के चलते उठाया या कोई और कारण था, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

अब तक की जांच में जो पता चला है, उसके अनुसार नीलम मूल रूप से जींद जिले के घासो खुर्द गांव की रहने वाली है। वह किसान आंदोलन से लेकर दूसरे धरने और प्रदर्शनों में एक्टिव रहती थी। उसने बीए, एमए एम फिल, नेट क्वालीफाइड, सीटेट, एचटेट क्वालीफाई किया हुआ है। नीलम के पिता कोहर सिंह उचाना मंडी में हलवाई है और उसके परिवार में तीन बहनें, दो भाई व माता-पिता हैं। उनके चाचा गांव में किरयाणा की दुकान चलाते हैं। पता चला है कि नीलम गांव में लाइब्रेरी चला रही थी और बच्चों को पढ़ाती थी लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस पर ऐतराज जताया था। इसके बाद नीलम ने बच्चों को पढ़ाना बंद कर दिया था और खुद पढ़ने के लिए हिसार आ गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story