हिसार: युवा देश की सबसे बड़ी ताकत, उन्हें सकारात्मक दिशा दिखाने की जरूरत : डॉ. जगबीर सिंह

हिसार: युवा देश की सबसे बड़ी ताकत, उन्हें सकारात्मक दिशा दिखाने की जरूरत : डॉ. जगबीर सिंह
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: युवा देश की सबसे बड़ी ताकत, उन्हें सकारात्मक दिशा दिखाने की जरूरत : डॉ. जगबीर सिंह


एचएयू में स्वामी विवेकानंद जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के राज्य सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन में सदा उठो-जागो व लक्ष्य की प्राप्ति पर काम करने के लिए प्ररेणा दी। उन्होंने युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताकर उन्हें सकारात्मक दिशा में चलने के लिए आह्वान किया।

डॉ. जगबीर सिंह शुक्रवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर ‘विकसित युवा-विकसित भारत’ विषय पर विचार संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। डॉ. जगबीर इसमें मुख्य अतिथि थे जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने अध्यक्षता की। डॉ. जगबीर सिंह ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि युवा शक्ति के दम पर ही भारत को विकसित देशों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

उन्होंने 1893 में शिकागो में हुई विश्व धर्म परिषद सम्मेलन का जिक्र करते हुए बताया कि वहां स्वामी विवेकानंद को भाषण देने के लिए पहले काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और दृढ़ता के साथ वहां जगह-जगह भाषण देने शुरू कर दिए। उनकी प्रतिभा देखकर आखिरकार विश्व धर्म परिषद के सदस्यों ने उन्हें भाषण देने के लिए अनुमति प्रदान की। तब स्वामी विवेकानंद ने अपने उद्बोधन में अमेरिकन लोगों को अपना भाई-बंधु बताया, जिससे प्रभावित होकर उपस्थित लोगों ने करीब दो मिनट तक उनके लिए तालियां बजाई।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में भारत को युवाओं का देश बतलाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हरियाणा प्रांत की सह-मंत्री मोनिका वर्मा ने सभी का स्वागत कर सर्वप्रथम राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारीगण सहित इससे जुड़े समस्त महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, शोधार्थी के अलावा डॉ. रामकरण व हेमंत कौशिक भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story