हिसार : महिलाओं व बालिकाओं को साइबर क्राइम से जागरूक रहने की आवश्यकता: निरीक्षक सरोज

हिसार : महिलाओं व बालिकाओं को साइबर क्राइम से जागरूक रहने की आवश्यकता: निरीक्षक सरोज
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : महिलाओं व बालिकाओं को साइबर क्राइम से जागरूक रहने की आवश्यकता: निरीक्षक सरोज


हिसार : महिलाओं व बालिकाओं को साइबर क्राइम से जागरूक रहने की आवश्यकता: निरीक्षक सरोज


पुलिस टीमों ने महिलाओं व बालिकाओं को किया महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक

हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सरोज और उनकी टीम ने शनिवार को सार्वजनिक स्थलों और स्कूलों ने पहुंचकर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा के लिए जागरूक किया।

पुलिस टीम ने बाजारों, स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, पार्कों में पहुंचकर महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। साथ ही महिला उत्पीडन की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीडन के संबध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई से अवगत करवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक सरोज ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को साइबर क्राइम से भी जागरूक रहने की आवश्यकता है। आजकल मोबाइल फोन में बहुत से ऐसे ऐप्स हैं जो आपके कैमरे को चालू करने में सक्षम है और आपकी जानकारी के बिना आपकी गतिविधियों को कपटता से रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐहतिहात के तौर पर कैमरा अनुमति को बंद करें और उपयोग न होने पर कैमरे के लेंस को ढक कर रखें। आप लोग अपने अंतरंग संदेश, चित्र, जानकारी या कोई भी ऐसी चीज सांझा न करें, जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े। सोशल साइट पर जरूरत से ज्यादा जानकारी सांझा न करें। अगर किसी छात्रा के साथ किसी भी प्रकार का साइबर क्राइम हो जाता है तो पुलिस को सूचना दें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story