हिसार: पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने दैनिक जीवन में हरसंभव बदलाव की जरूरत : कुलपति वर्मा
लुवास में विश्व पर्यावरण दिवस पर ली गई पर्यावरण रक्षा की शपथ
हिसार, 5 मई (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा ने कहा है कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव करने की आवश्यकता है। हमें चाहिए कि हम अपने परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों को पर्यावरण के प्रति अनुकूल आदतों के महत्व के बारे में लगातार प्रेरित करते रहें।वे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में सभी कार्यालयों में शिक्षकों, गैर शिक्षक कर्मचारियों एवं छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण रक्षा की शपथ दिलवाने उपरांत संबोधित कर रहे थे।
इस साल की थीम 'भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता' है। उन्होंने विश्व पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई और पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए संदेश दिया कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपनी प्यारी धरती मां को बचाने और पुनर्स्थापित करने तथा मानवता के हित में मानव जीवन की रक्षा करने का संकल्प लें। यह अति आवश्यक है कि हम हरसंभव तरीके से उन सभी लोगों को समझाने की कोशिश करें, जो कि पर्यावरण के खिलाफ काम करते हैं और इस तरह धरती मां की शांति और संतुलन को नुकसान पहुंचाते हैं। हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए की आने वाली पीढ़ी को रहने लायक सुरक्षित पर्यावरण मिलें।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. पवन कुमार, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. वीरेंद्र पंवार, मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना, डेयरी साइंस कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. सज्जन सिहाग, लेखा नियंत्रक सुरेन्द्र कुमार तथा विभिन्न विभागाध्यक्षों में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को पर्यावरण रक्षा की शपथ दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।