जींद : राजकीय महाविद्यालय में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन
जींद, 9 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय कॉलेज परिसर में मंगलवार को एनडीआरएफ टीम द्वारा भूकंप सहित विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय अपनाए जाने वाले अहतियाती उपाय, बचाव तकनीकें तथा राहत कार्यों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ टीम ने भूकंप की स्थिति को सृजित कर दिखाया कि अचानक झटके महसूस होने पर ड्रॉप, कवर एंड होल्ड तकनीक का सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
टीम के सदस्यों ने बताया कि मजबूत मेज या डेस्क के नीचे जा कर सिर और गर्दन की सुरक्षा करना सबसे अहम कदम होता है। इसके बाद भवन से बाहर निकलते समय सीढिय़ों का सावधानीपूर्वक उपयोग करने तथा खुले सुरक्षित स्थान में खड़े रहने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त आपदा के बाद किए जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन किया गया। एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू लैडर का उपयोग कर ऊंचाई पर फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित नीचे लाने का तरीका दिखाया। दरवाजा काट कर पीडि़तों को बाहर निकालने, प्राथमिक उपचार देने, स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित निकासी, भीड़ नियंत्रण तथा इमरजेंसी कॉल सिस्टम के उपयोग का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम और एम्बुलेंस भी समय से मौके पर पहुंच कर आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को वास्तविक रूप में प्रदर्शित करती रही।
कार्यक्रम में सीटीएम मोनिका रानी उपस्थित रही। उनके साथ राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशमन, एनसीसी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीटीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

