हिसार : कुएं की खुदाई करते मजदूर 50 फुट गहरे कुएं में दबा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : कुएं की खुदाई करते मजदूर 50 फुट गहरे कुएं में दबा


अब तक नहीं निकाला जा सका मजदूर, गुरुग्राम से बुलाई गई एनडीआरएफ

टीम

हिसार, 5 अक्टूबर (हि.स.)। उकलाना क्षेत्र के गांव बिठमड़ा

में कुएं की खुदाई करते हुए एक मजदूर के ऊपर मिट्‌टी गिर गई। इससे मजदूर 50 फुट गहरे कुएं

में दब गया। उसे बचाने का कार्य अब तक जारी है। मदद के लिए गुरुग्राम से एनडीआरएफ की

टीम बुलाई गई हैं।

बताया जा रहा है कि बिठमड़ा गांव के एक किसान के खेत में

सबमर्सिबल है। इसमें पाइप की कोई दिक्कत आई थी। इसे लेकर किसान ट्यूबवेल के बराबर एक

कुएं की खुदाई करवा रहा था। चार दिनों से पंजाब के गांव गुलदारवाला के चार मजदूर कुएं

की खुदाई कर रहे थे। शुक्रवार शाम जब गांव गुलदारवाला का मजदूर रमेश कुमार 50 फुट गहरे

कुएं में खुदाई कर रहा था, तो अचानक से उसके ऊपर मिट्टी जा गिरी। वह मिट्टी में दब गया।

कुएं की गहराई ज्यादा होने के चलते अन्य मजदूर उसे निकाल न सके। इसके बाद घटना की जानकारी

गांव में और प्रशासन को दी गई।

जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण मौके पर

पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। दो जेसीबी मशीनों को खुदाई के लिए लगाया गया लेकिन

उससे काम नहीं बना। इसके बाद प्रशासन ने एक बड़ी पोकलेन मशीन मंगवाई। एंबुलेंस और दमकल

की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। बचाव कार्य अब तक जारी है लेकिन व्यक्ति का कुछ पता

नहीं चला है। शनिवार दोपहर तक राहत व बचाव कार्य जारी थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story