सोनीपत: कड़ाके की ठंड से कंपकंपाया सोनीपतए तापमान 7 डिग्री रहा

सोनीपत: कड़ाके की ठंड से कंपकंपाया सोनीपतए तापमान 7 डिग्री रहा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कड़ाके की ठंड से कंपकंपाया सोनीपतए तापमान 7 डिग्री रहा


- आम्रपाली एक्सप्रेस 9 घंटे 25 मिनट की देरी से चल रही हैं

सोनीपत, 9 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड से एनसीआर कंपकंपाने लगा है कोहरा छंट गया लेकिन हवा चलने से ठंउ बढ गई। ट्रेनों की गति धीमी रही। सोनीपत में सोमवार देर शाम को ही कोहरे का असर गहराने लगा था। मंगलवार तड़के हवा चलने से कोहरा छंट गया। वाहन चालकों इससे राहत मिली। हवा चलने से मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 175 दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले सोमवार को यह 268 था। मौसम विशेषज्ञों ने बादल छाने और बूंदाबांदी के होने के आसार जताए हैं।

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार सुबह जिले में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार देर रात तक घना होता चला गया। देर रात तक दृश्यता सिमटकर 10 मीटर तक रह गई थी। हालांकि तड़के हवा चलने से कोहरे का असर कम होता चला गया।

घने कोहरे के कारण ट्रेनों की गति धीमी रही। खजुराहो से कुरुक्षेत्र तक चलने वाली गाड़ी संख्या 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस जहां 15 घंटे की देरी से चल रही है, वहीं कटिहार से अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 9 घंटे 25 मिनट की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा 12460 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे 21 मिनट, 11078 झेलम एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चली। लंबी दूरी की ट्रेनों के देरी से चलने के कारण सवारी गाड़ियां भी प्रभावित रही, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

चिकित्सकों ने सलाह दी है कि तापमान में आई गिरावट बचचों व बुजुर्गों की विशेष देखभाल करें। अस्पताल में खांसी, जुकाम व बुखार के रोगियों की संख्या में बढ़ेतरी हुई है। मौसम विज्ञानिक डॉ. प्रेमदीप ने बताया कि सोनीतप जिले में शीतलहर जारी है। तड़के हवा चलने से जहां कोहरा छंट गया, वहीं प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है। मंगलवार को बादल छाने व बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। बूंदाबांदी होने के बाद ही मौसम खुलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story