झज्जर : एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की परियोजनाओं को समयबद्ध करें पूरा

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की परियोजनाओं को समयबद्ध करें पूरा


झज्जर, 5 फरवरी (हि.स.)। उपायुक्त प्रदीप दहिया बुधवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) प्लानिंग बोर्ड की बुधवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए। मुख्य सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में एनसीआर से संबंधित योजनाओं और विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक के उपरांत उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड द्वारा प्रस्तावित और क्रियान्वित किए जा रहे परियोजनाओं को तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो और विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न किया जाए। डीसी ने एनसीआर प्लानिंग में शामिल परियोजनाओं का जिले में प्रभावी संचालन और निगरानी के लिए एक स्टीरिंग कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। यह कमेटी एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के तहत चल रहे विभिन्न जि प्रोजेक्ट्स की नियमित समीक्षा करेगी।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि चूंकि झज्जर जिला एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिले में एनसीआर प्लानिंग के तहत चल रहे सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर और प्रोफेशनल ढंग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनसीआर से जुड़े विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास कार्यों, सडक़ों, शहरी विकास आदि से जुड़ी परियोजनाओं को बेहतर रणनीति के साथ प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की निगरानी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी और संभावित चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story