सोनीपत: एनसीसी के14 स्वर्ण पदक विजेताओं को फरमाना में स्वागत
सोनीपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। प्रथम हरियाणा बटालियन एनसीसी रोहतक के एडम कर्नल एमएस धनखड़ के नेतृत्व में पंजाब के रोपड़ में आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में खरखौदा क्षेत्र के राजकीय स्कूल फरमाना एनसीसी कैडेट ने 14 स्वर्ण पदक जीते। पदक विजेताओं का शुक्रवार को फरमाना में शानदार स्वागत किया गया।।
एनसीसी अधिकारी नरेंद्र दहिया ने शुक्रवार को बताया 29 नवम्बर से 6 दिसंबर तक एनसीसी स्कूल रोपड़ के कैम्प में राजकीय फरमाणा बॉयज स्कूल के 24 कैडेट्स प्रतिभागी रहे। उन्होंने अनुशासन, ड्रील, हथियारों का खोलना-जोड़ना, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आर्मी के क्रिया कलापों आदि का प्रशिक्षण लिया। इस कैम्प में रस्सा- कस्सी और खो-खो में स्कूल के कैडेट्स ने 14 गोल्ड मैडल जीते हैं। जिन्हें मैडल के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य बलजीत दलाल और समस्त स्टॉफ सदस्यों ने कैडेट्स का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नायब सूबेदार उमेश, राजबीर दहिया, मनीष भनवाला, सुनील गहलोत, जगबीर सिंह, संजय मलिक, अनीता दहिया, पूनम सरोहा, यंजना जून, ज्योति, नीलम, पूनम राणा, सीमा, मीनाक्षी, सुरेश, रेणु मलिक आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।