यमुनानगर: एनसीसी कैडेट निकिता ने कालेज का नाम चमकाया
यमुनानगर, 8 मई (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज, यमुनानगर की एनसीसी कैडेट निकिता ने चंडीगढ़ में आयोजित 3पी पोजीशन श्रेणी में इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने बुधवार को बताया कि निकिता की असाधारण उपलब्धि, उनके समर्पण और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रमाण है। 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा ने कहा कि निकिता ने अनुकरणीय कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन किया है, जो एनसीसी द्वारा स्थापित मूल्यों को दर्शाता है।
रविता सैनी और डॉ. जोशप्रीत सिंह ने कहा कि निकिता की सफलता पूरे कॉलेज के लिए गर्व का स्रोत है। शूटिंग के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और जुनून ने वास्तव में काम किया है और अपने साथी छात्रों के लिए एक मानक स्थापित किया है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा, निकिता की जीत शिक्षा और पाठ्येतर गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रति गुरु नानक खालसा कॉलेज की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।