यमुनानगर: कालेज कैडेटों ने मनाया शहीद निशांत शर्मा का बलिदान दिवस
-- 24 जनवरी 2021 को अखनूर क्षेत्र में शहीद हुए थे निशांत शर्मा
-- राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट भी थे शहीद निशांत शर्मा
यमुनानगर, 24 जनवरी (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज की राष्ट्रीय कैडेट कोर ईकाई की और से बुधवार को कॉलेज के पूर्व छात्र रहे शहीद निशांत शर्मा के बलिदान दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग रहें।
कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डॉ. कंग ने शहीद निशांत शर्मा के चित्र के समक्ष फूल अर्पित कर उन्हें नमन किया। शहीद निशांत शर्मा के जीवन के बारे में डॉ. कंग ने बताया कि किस तरह निशांत शर्मा ने अपनी जान की बाजी लगा दी। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए और भारतीय सेना में जब तक शहीद निशांत शर्मा जैसे वीर सपूत शामिल रहेंगे तब तक हमारा देश सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के शहर सहारनपुर में शहीद निशांत शर्मा की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है। सहारनपुर में इस कार्यक्रम में 14 हरियाणा बटालियन के प्रशानिक अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा, प्राचार्य डॉ हरिंदर सिंह कंग और केअर टेकर डॉ. जोशप्रीत सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।
इस मौके पर राष्ट्रीय कैडेट कौर के केयर टेकर डॉ जोशप्रीत सिंह ने शहीद निशांत शर्मा को नमन करते हुए बताया कि शहीद निशांत शर्मा कॉलेज के विद्यार्थी होने के साथ साथ राष्ट्रीय कैडेट कौर के कैडेट भी रहे एवं 24 जनवरी 2021 को अखनूर क्षेत्र में शहीद हुए। विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि अगर देश के लिए कभी मौका मिले तो खुद की आहुति देने से पीछे नहीं हटना चाहिए। इस मौके पर कॉलेज उप प्राचार्य डॉ. कमलप्रीत कौर सहित कालेज स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।