सोनीपत: एनसीसी कैडेटस व अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धाजंलि दी
सोनीपत, 26 नवंबर (हि.स.)। एनसीसी दिवस पर शहीदी स्मारक पर 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी के अधिकारियों ने रविवार को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एनसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को हमेशा याद करना चाहिए। हमें शहीदों की कुर्बानी को याद रख कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।
शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने उपरांत 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार ने कहा हम सभी एक अद्वितीय और गर्वित दिन एनसीसी दिवस मना रहे हैं। हमें हमारी प्रतिबद्धता, सेवा और साहस को स्मरण करने का अवसर देता है। लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा कि इस दिन पर, हमें याद रखना चाहिए कि हम सभी एक बड़े परिवार का हिस्सा हैं और हमारी मेहनत, आत्मसमर्पण, साहस, संघर्ष और निष्ठा से ही हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
कैप्टन नीतु नासियर, सूबेदार किरोड़ी, हवलदार सन्दीप कुमार, हवलदार विकास, हवलदार क्राइम कन्ट्रोल एंड ह्यूमन राईटस आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कटारिया, जिला अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुकरेजा सहित राजकीय आईटीआई सोनीपत, हिन्दू कन्या कॉलेज, जीवीएम कॉलेज, हिन्दू कॉलेज सोनीपत के एनसीसी कैडेट्स द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।