हिसार: विद्यार्थी जीवन में अनुशासन लाती एनसीसी: कर्नल पांडे
हिसार, 6 अप्रैल (हि.स.)। बरवाला खंड के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव बालक में शनिवार को एनसीसी थर्ड हरियाणा गर्ल्स आर्मी विंग के कमांडिंग आफिसर (सीओ) ज्ञान प्रकाश पांडे ने अपनी टीम के साथ दौरा किया। इस दौरान कर्नल पांडे ने बच्चों के बढ़िया अनुशासन व स्टाफ सदस्यों की सराहना की और स्कूल बिल्डिंग तथा परिसर का निरीक्षण किया। कर्नल पांडे ने स्कूल के पीएमश्री बनने पर ग्राम पंचायत तथा स्कूल प्राचार्य को बधाई दी। इससे पूर्व प्राचार्य सुभाष मांझू कार्यक्रम में पहुंचे कर्नल ज्ञान प्रकाश समेत अन्य अतिथियों का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया।
इस मौके पर कर्नल पांडे ने विद्यार्थियों को एनसीसी कैसे ज्वाइंन करे, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कैडेट्स को कहा कि सबसे पहले एक अच्छा विद्यार्थी होना आवश्यक है। एनसीसी विद्यार्थी जीवन में अनुशासन लाती है। सीओ पांडे ने बताया कि एनसीसी का उद्देश्य, व्यक्तित्व विकास तथा साहस की भावना व धर्म-निरपेक्ष मानसिकता का विकास करना है। कर्नल पांडे ने विद्यार्थियों से जंक फूड तथा नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य सुभाष मांझू ने कहा कि ग्राम पंचायत, स्कूल स्टाफ व बच्चों की मेहनत की बदौलत स्कूल को पीएमश्री का दर्जा मिला है। यहां पढ़ने वाले बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर फोकस किया जाता है।
इस अवसर पर गांव बालक के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने स्कूल प्रबंधन को आश्वस्त किया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों उज्जवल भविष्य के लिए पंचायत की तरफ से हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। मंच का संचालन पीजीटी अंग्रेजी प्रवक्ता शमशेर सिंह ने किया। इस अवसर पर सरपंच सुदेश रानी, सेवानिवृत कर्नल चंद्र सिंह रेड्डू, रामफल रेड्डू, महेंद्र सिंह गिल समेत गांव के अन्य गणमान्य व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।