पानीपत के एनसी मेडिकल कॉलेज में बिहार से आई लड़की लापता

WhatsApp Channel Join Now


पानीपत, 15 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मां की देखभाल करने आई लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पिता ने एक युवक पर लड़की को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है। थाना इसराना में दी शिकायत में जितेन्द्र पुत्र श्री हरिलाल यादव ग्राम गडिया छित्रोली थाना खैरा जिला छपरा बिहार का रहने वाला है। मेरे पास दो लड़की, एक लड़का है, मेरी लड़की अंजली शादीशुदा है और एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना में रहती है और छोटी लड़की नेहा उम्र 19 साल है।मेरी पत्नी गुड़िया देवी का ब्रेन हेमरेज हो गया था, जिसको इलाज के लिए वह बिहार से पानीपत के एनसी मेडिकल कॉलेज में लेकर आया , यही पर उनका दामाद सूरज यादव नौकरी करता है, उसी के कहने पर मेरी पत्नी को भर्ती किया गया । इसी दौरान मुझे बिहार जाना पड़ा तो पत्नी की तीमारदारी के लिए छोटी बेटी नेहा को छोड़ गया, जब वह वापस आया तो उसको अपनी लड़की नेहा गायब मिली जिसको हिंदी बोलनी भी नहीं आती है। जितेंद्र ने बताया मेरी गैर मौजूदगी का फायदा उठा कर सूरज यादव उसकी गैर मौजूदगी में बिहार से आकर नेहा को बहला-फुसलाकर ले गया है। थाना इसराना एसएचओ ने बताया कि सोमवार की रात जितेंद्र यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर िया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story