सोनीपत: नायब सैनी के नेतृत्व में हाेगा हरियाणा का विकास: पवन खरखौदा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नायब सैनी के नेतृत्व में हाेगा हरियाणा का विकास: पवन खरखौदा


सोनीपत, 16 अक्टूबर (हि.स.)। खरखौदा

विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर विकास को चुना है। एक

बार फिर नायब सैनी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और समान रूप से प्रदेश के हर क्षेत्र

में विकास कार्य करवाए जाएंगे। विधायक

दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया है। नायब सैनी एक बार

फिर गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पंचकूला स्थित पंचकमल में विधायक दल की

बैठक हुई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व केंद्रीय

मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद थे।

विधायक

पवन कहा कि भाजपा ने हमेशा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम किया है।

भाजपा की नीतियां जनता की पसंद बन चुकी हैं। यही वजह है कि जनता ने इस बार फिर अपना

आशीर्वाद देकर भाजपा की सरकार बनाने का काम किया है। 17 अक्टूबर को पंचकूला स्थित सेक्टर-5

के दशहरा ग्राउंट में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रदेश

की जनता में भारी उत्साह है। शपथ ग्रहण समारोह में खरखौदा से भारी संख्या में नागरिक

शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story