संत-महापुरुषों के जन्मशती कार्यक्रमों का होगा विस्तार: नायब सैनी

WhatsApp Channel Join Now
संत-महापुरुषों के जन्मशती कार्यक्रमों का होगा विस्तार: नायब सैनी


चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान महापुरुषों के जन्म दिवस मनाने की जो परंपरा शुरू की है, उसका तीसरे कार्यकाल में आगे बढ़ाते हुए विस्तार किया जाएगा।

नायब सैनी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले पंचकूला के सेक्टर-12 स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। नायब सैनी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। जिन्होंने रामायण की रचना करके समूची मानवता को मर्यादा का पाठ पढ़ाया। भगवान वाल्मीकि ने समाज को नया रास्ता दिखाने का काम किया है।

नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में पहली बार मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी धर्मों के संत-महात्माओं के जन्मशती कार्यक्रम मनाने की शुरुआत की थी। अब तीसरे कार्यकाल में इन आयोजनों का विस्तार किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी जातिवाद की राजनीति नहीं की। भाजपा के लिए सभी महापुरुष आदरणीय हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story