हिसार : गुजवि के विद्यार्थी को ‘एंटी-स्ट्रेस एंड इम्युनिटी’ प्रोजेक्ट पर रिसर्च के लिए छात्रवृत्ति प्रदान
कार्पस लेबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड, करनाल की ओर से दी गई छात्रवृतिहिसार, 4 नवंबर (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के एमफार्म के विद्यार्थी नवदीप नारंग को कार्पस लेबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड, करनाल की ओर से ‘एंटी-स्ट्रेस एंड इम्युनिटी’ शीर्षक वाले अनुसंधान प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए प्रति माह आठ हजार की छात्रवृत्ति (रिसर्च स्कॉलरशिप) प्रदान की गई है।यह छात्रवृत्ति गुजविप्रौवि और कार्पस लेबोरेटरी के बीच हाल ही में हुए एमओयू के अंतर्गत दी गई पहली स्कॉलरशिप है। इस एमओयू को फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा के अथक प्रयासों से साकार किया गया था।यह परियोजना एक नवम्बर 2025 से 31 जुलाई 2026 तक चलेगी। परियोजना पूर्ण होने के पश्चात कंपनी विद्यार्थी के प्रदर्शन के आधार पर उसे स्थायी रोजगार भी प्रदान कर सकती है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के उद्योग-सहयोग (इंडस्ट्री एकेडमिया कोलेबोरेशन) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो भविष्य में एनआईआरएफ और नैक रैंकिंग में भी सकारात्मक योगदान देगी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार काे कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि हमारे विद्यार्थी उद्योग से सीधे जुड़कर वास्तविक अनुसंधान परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। कार्पस लेबोरेटरी के साथ यह सहयोग न केवल विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव देगा बल्कि विश्वविद्यालय के अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को भी सशक्त बनाएगा। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कहा कि यह एमओयू विश्वविद्यालय की इंडस्ट्री-लिंकड एजुकेशन पॉलिसी की दिशा में एक सशक्त पहल है। यह विश्वविद्यालय के विजन ‘स्किल-ओरिएंटेड हायर एजुकेशन’ को मूर्त रूप देने में सहायक होगी। गुजविप्रौवि की ओर से भविष्य में ऐसे और औद्योगिक सहयोग स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

