सोनीपत: प्राकृतिक चिकित्सा आधुनिक महंगे उपचार से बचाती है:रजनीश कुमार
सोनीपत, 18 नवंबर (हि.स.)। आयुष विभाग की ओर से हर्बल गार्डन में राष्ट्रीय प्राकृतिक दिवस पर शनिवार को शिविर लगाया गया जिसमें कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रजनीश कुमार ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा आधुनिक महंगे उपचार से बचाती है।
डॉ रजनीश कुमार ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में आयुष विभाग योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की संस्थाओं का प्रयास है कि आमजन महंगे उपचार से बचे। अपनी प्राचीनतम ऋषि मुनियों की विद्या को अपनाए खुद को स्वस्थ बनाए,निरोगी काया रखे। प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉ विक्रम सक्सेना ने मिट्टी चिकित्सा, धूप चिकित्सा, जल चिकित्सा, उपवास एवं आहार विधि से रोगों का उपचार एवं बचाव की जानकारी दी। रोगियों पर मिट्टी का रोगानुसार परीक्षण करके दिखाया।
प्राकृतिक चिकित्सा के पंच तत्व आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी से संबंधित उपचार विधि, दिनचर्या, ऋतुचार्य योग व घरेलू नुस्खे द्वारा रोगों की रोकथाम व चिकित्सा के बारे में बताया। औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई इनका महत्व बताया गया। आयुष विभाग से नोडल अधिकारी डॉ रजनीश वर्मा तथा डॉ विनय चौधरी योग विशेषज्ञ संगीता, आयुष विभाग से डॉ बलविंदर सिंह, डॉ युद्धवीर थापा, डॉ दिप्ती दहिया, डॉ अंजू सांगवान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।