यमुनानगर: नकाबपोश लुटेरों ने परिवार को बंधक बना नकदी व सोना लूटा

यमुनानगर: नकाबपोश लुटेरों ने परिवार को बंधक बना नकदी व सोना लूटा
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: नकाबपोश लुटेरों ने परिवार को बंधक बना नकदी व सोना लूटा


















-परिवार के लोगों के मुंह पर टेप लगाकर बंधक बनाया

-साढ़े 8 लाख नगद और 10 तोला सोना लूटा

-वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

यमुनानगर, 7 फरवरी (हि.स.)। जगाधरी के बुडिया गेट पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्रीन विहार इलाके में बुधवार तड़के 6 नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर डकैती की। परिवार के लोगों को मारपीट कर बंधक बना लिया। वहीं घर से 8.50 लाख रूपये नगद और 10 तोला सोना लेकर फरार हो गए। सारी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और परिजन के बयान पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

प्लाई की फैक्ट्री में ठेकेदारी करने वाले फजलुरहमान ने बताया कि वें अपने परिवार के साथ जगाधरी के ग्रीन विहार इलाके में रहते है। उनके मकान में मरम्मत का काम चल रहा है। बुधवार सुबह करीब 4 बजे घर की दीवार कूदकर 6 नकाबपोश बदमाश घर में दाखिल हुए। एक घर में परिवार के लोगों के मुंह पर टेप लगाकर इनके हाथ पैर बांध दिए और पैसे की मांग की। जब मैंने मना किया तो मेरे साथ बदमाशों ने मारपीट की। फिर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 8.50 लाख रुपये नगद और 10 तोला सोना लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बुढ़िया गेट पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दी। बुडिया चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि हमने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story