झज्जर : नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में मेडल जीतकर लौटे प्रतीक को डीसी ने किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में मेडल जीतकर लौटे प्रतीक को डीसी ने किया सम्मानित


झज्जर, 8 जनवरी (हि.स.)। 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर जिले के नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी प्रतीक को डीसी प्रदीप दहिया ने बुधवार काे सम्मानित किया। जिले के कबलाना गांव के खिलाड़ी प्रतीक ने हाल में ही दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार जिले का नाम रोशन कर रहे हैं जो बेहद गर्व की बात है।

डीसी ने शूटर प्रतीक को सिल्वर मेडल जीतने पर शुभकामनाएं दी और खेल जगत में उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजेता खिलाड़ी प्रतीक व ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ देते हुए डीसी प्रदीप दहिया का भी अभिवादन किया। दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 20 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था, जहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 19 वर्षीय शूटिंग के खिलाड़ी प्रतीक ने 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर मैन सिविलियन एवं 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर मैन नेशनल चैम्पियनशिप टीम दो अलग-अलग स्पर्धाओं में मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

डीसी ने विजेता खिलाड़ी को सिल्वर मेडल पहनाते हुए सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतीक जैसे युवा खिलाड़ी की उपलब्धियां न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व की बात हैं, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाती है। विजेता खिलाड़ी प्रतीक ने कहा कि उसका लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने का है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हंसवीर व पूर्व सरपंच प्रवीन कुमार, 14 गांवों के प्रधान जोगिंद्र, महावीर सिंह, योगेंद्र, वीरेंद्र, मा. हवा सिंह, राज सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story