सोनीपत: नेशनल स्कूल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के पदक विजेता सम्मानित

सोनीपत: नेशनल स्कूल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के पदक विजेता सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नेशनल स्कूल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के पदक विजेता सम्मानित


सोनीपत, 20 फरवरी (हि.स.)। नेशनल स्कूल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि पटना में आयोजित हुई।इसमें प्रताप स्कूल की तमन्ना ने अंडर 17 आयुवर्ग में 64 किग्रा में व कपिल ने 102 किग्रा में कांस्य पदक जीते। मंगलवार को प्रताप स्कूल खरखौदा पहुंचने पर उनको खेल प्रेमियों ने सम्मानित किया।

एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया ने तमन्ना व कपिल इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 2 बार पदक प्राप्त कर चुके हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता एवं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया। अभिभावकों ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों को देखते हुए हमने अपने बच्चों का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था।

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु जैविक खेती एवं दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story