यमुनानगर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
यमुनानगर, 28 दिसंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग में लगे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को मिशन स्वास्थ्य निदेशक के नाम उप-सिविल सर्जन डॉ. सुशीला सैनी को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मांगेें हैं कि एन.एच.एम कर्मचारियों को 2018 से सेवा नियमों का लाभ मिल रहा है, लेकिन डॉक्टरों को उससे वंचित रखा गया इसलिए यह लाभ उन्हें दिया जाए। उनका वेतन 75 हजार रूपये से शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ़ से जो 3 और 5 साल पर बढ़ोतरी के आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। वहीं एन.एच.एम डॉक्टरों को भी एनपीए का लाभ दिया जाए। इस मौके पर भारतीय मज़दूर संघ के ज़िला अध्यक्ष विजय कम्बोज ने कहा कि एन.एच.एम में लगे डॉक्टरों की सरकार निरंतर अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि जब यें भी अन्य डॉक्टरों की तरह समान काम करते हैं तो इन्हें समान वेतन और बाकी सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार और अधिकारी जल्द इनकी माँगो का समाधान करें ताकी इन्हें इनके अधिकार मिल सकें। इस अवसर पर डॉ. सौरभ,डॉ. मोहित, डॉ. जतींन,डॉ. वनीला आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।