पानीपत के रोहित मलिक ने 14वीं नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत के रोहित मलिक ने 14वीं नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक


पानीपत, 23 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत के गांव बुवाना लाखु के दिव्यांग जूडो खिलाड़ी रोहित मलिक ने 14वीं नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। रोहित मलिक ने बताया कि यह चैंपियनशिप पैरा ओलिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया और इंडियन ब्लाइंड एसोसिएशन की देखरेख में 19 से 23 दिसंबर तक राजस्थान के श्री गंगानगर में आयोजित की गई थी। गांव के सरपंच मोहित मलिक ने बताया कि रोहित की जीत से उन्होंने गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर समस्त ग्रामवासियों, ग्राम पंचायत और दादा लाखु स्पोर्ट्स और सोशल संगठन ने खुशी व्यक्त की है।

रोहित ने बताया कि वह एक गरीब किसान परिवार से संबंध रखते हैं। गांव के सरपंच मोहित मलिक ने कहा कि बवाना लाखु खेलों का केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां के अनेक खिलाड़ियों ने देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है और विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है। सरपंच ने दादा लाखु स्पोर्ट्स क्लब और जूडो-कराटे में गांव के युवाओं के योगदान की सराहना की। वहीं रोहित मलिक ने बताया कि वह रोजाना गांव के खेल के मैदान में अभ्यास करते हैं। इससे पहले भी वह नेशनल कॉमनवेल्थ और पैरा एशियन जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। रोहित का लक्ष्य अपने भार वर्ग में पैरा ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करना और देश तथा प्रदेश के लिए पदक जीतना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story