सिरसा: नशे के खिलाफ रन फॉर रानियां मैराथन में दाैड़े लाेग

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: नशे के खिलाफ रन फॉर रानियां मैराथन में दाैड़े लाेग


सिरसा: नशे के खिलाफ रन फॉर रानियां मैराथन में दाैड़े लाेग


सिरसा: नशे के खिलाफ रन फॉर रानियां मैराथन में दाैड़े लाेग


सिरसा: नशे के खिलाफ रन फॉर रानियां मैराथन में दाैड़े लाेग


सिरसा,18 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सेल के पूर्व चेयरमैन विशाल वर्मा ने नशे के खिलाफ मुहिम के तहत रन फॉर रानियां मैराथन का आयोजन करवाया गया। इस मैराथन के सफलतापूर्वक आयोजन में शहर की सामाजिक संस्थाओं ने भी सहयोग किया।

विशाल ने प्रतिभागियों को किया संबोधित 5 किलोमीटर इस मैराथन दौड़ में सिरसा जिला से 250 के अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए दौड़ लगाई। गांव अभोली से इस मैराथन को विशाल वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

दौड़ शुरू होने से पहले विशाल वर्मा ने वहां मौजूद प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर उनसे परिचय लिया। अपने संबोधन में विशाल वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत रन फार रानियां मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। आज रानियां हल्का नशे की चपेट में है। युवा नशे की दलदल में फंसकर अपनी जवानी बर्बाद कर रहे हैं।

शासन व सरकार की उपेक्षा की वजह से इस हल्के में नशा निरंतर बढ़ता जा रहा है। नशे की रोकथाम के लिए जो प्रयास सरकार को करने चाहिए थे, वो नहीं किए गए। इसलिए अब कांग्रेस पार्टी व उन्होंने इस हल्के को नशामुक्त करने के लिए बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में यह मैराथन आयोजित की गई है। इस मैराथन का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरुकता का एक संदेश देना है। युवा नशे से दूर होकर खेलों की तरफ अपना ध्यान लगाएं। तभी उनका भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि रानियां हल्के के युवाओं को नशे से दूर करना और उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। जिन्होंने इस हल्के में नशे का कारोबार फैलाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का काम किया है उन्हें सत्ता से बाहर करने का काम करें।

विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

मैराथन में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लडक़ों में प्रथम स्थान हासिल करने पर दारा सिंह को मोबाइल फोन, द्वितीय स्थान पर आए दीपक को साइकिल व तृतीय स्थान पर रहे सनी को स्मार्ट वॉच दिया गया।

वहीं लड़कियों में प्रथम स्थान हासिल करने वाली मुक्ता को साइकिल व द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही खुशी व स्नेहा को स्मार्ट वॉच दी गई। साथ ही मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story