नारनौल जिला बार एसोएिशन का चुनाव 15 को, शेड्यूल जारी

नारनौल जिला बार एसोएिशन का चुनाव 15 को, शेड्यूल जारी
WhatsApp Channel Join Now
नारनौल जिला बार एसोएिशन का चुनाव 15 को, शेड्यूल जारी


नारनौल, 23 नवंबर (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 15 दिसंबर को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित करवाए जाएंगे। जिला बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी रविंद्र सिंह यादव एडवोकेट ने गुरूवार को चुनावी शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि जिला बार एसोसिएशन के प्रधान, उपप्रधान, सचिव एवं संयुक्त सचिव पदों के लिए चुनाव मतदान से होगा। मतदान लेडिज बार एसोएिएशन परिसर में करवाया जाएगा।

एडवोकेट रविंद्र सिंह ने बताया कि 29 नवंबर से एक दिसंबर को शाम चार बजे तक का समय नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है। नामांकन के बाद दो दिसंबर को दोपहर एक से दो बजे के मध्यम नामांकनों की छंटनी की जाएगी। छंटनी उपरांत 4 दिसंबर को दोपहर दो बजे तक नामांकन करने वाले कंडीडेटों को नामांकन वापसी का समय दिया गया है। नामांकन वापसी उपरांत चुनाव मैदान में रहे प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा तथा चुनाव मैदान में रहे प्रत्याशियों को उसी दिन शाम चार बजे चुनाव चिह्न जारी कर दिए जाएंगे। चुनाव मैदान में रहे प्रत्याशी 14 दिसंबर तक चुनाव प्रचार-प्रसार कर सकेंगे, जबकि 15 दिसंबर को मतदाना करवाया जाएगा। मतदान प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। मतदान होने उपरांत मतों की गणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा तथा चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

चुनाव अधिकारी रविंद्र यादव एडवोकेट ने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए कंडीडेंटों की योग्यता निर्धारित की गई है। जिसमें प्रधान पद के लिए बार काउंसिंल एनरोलमेंट से लेकर अब तक की दस साल या इससे ज्यादा की रेगुलर एक्टिव प्रेक्टिस होनी चाहिए। इसी प्रकार उपप्रधान पद के लिए कम से कम पांच साल, सचिव पद के लिए पांच साल तथा ज्वाइंट सैक्रेट्री, ट्रेजरार, लाइब्रेरियन एवं ऑडिटर पदों के लिए तीन साल की रेगुलर प्रेक्टिस अनिवार्य की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story