हिसार : नशीले पदार्थ व अवैध रूप से शराब बेचने के मामलों में 176 आरोपी गिरफ्तार

हिसार : नशीले पदार्थ व अवैध रूप से शराब बेचने के मामलों में 176 आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नशीले पदार्थ व अवैध रूप से शराब बेचने के मामलों में 176 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस की पिछले 4 माह की कार्रवाई, 77 जुआरी भी धरे गए

हिसार, 8 मई (हि.स.)। जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पिछले चार माह में नशीले पदार्थों और अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 176 आरोपियों को गिरफ्तार करके लाखों रुपए के नशीले प्रदार्थ बरामद किए गए है। इसके साथ ही 77 जुआरियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बुधवार को बताया कि जिला पुलिस ने एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत पिछले चार महीनों में 152 केस दर्ज करके 176 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग थानों में 29 केस दर्ज करके 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 1 किलो 762 ग्राम अफीम, 31 ग्राम चरस/सुल्फा, 12 किलोग्राम 149 ग्राम गांजा, 405 ग्राम हेरोइन और 304 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई में 123 केस दर्ज करके 131 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 10089 बोतल शराब, 258 बोतल अवैध कच्ची शराब, 96 बोतल बीयर, 1509 लीटर लाहन बरामद कर कच्ची शराब की 4 चलती भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने नारकोटिक और आबकारी अधिनयम के साथ जुआ अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की है। इस समयावधि में पुलिस ने अलग अलग थानों में जुआ अधिनियम के तहत 21 केस दर्ज करके 77 जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ में प्रयुक्त 4 लाख 50 हजार 610 रुपए की धनराशि भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अलग अलग जगह से सूचनाएं एकत्र कर इस कारवाई को अंजाम दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story