हिसार : गौपुत्र सेना ने 16 गोवंश से भरा ट्रक पकड़कर पुलिस को सौंपा

WhatsApp Channel Join Now


हिसार : गौपुत्र सेना ने 16 गोवंश से भरा ट्रक पकड़कर पुलिस को सौंपा


हिसार : गौपुत्र सेना ने 16 गोवंश से भरा ट्रक पकड़कर पुलिस को सौंपा


हिसार : गौपुत्र सेना ने 16 गोवंश से भरा ट्रक पकड़कर पुलिस को सौंपा


मौके पर ट्रक चालक गिरफ्तार, नंदी व गाय ढंढूर गौ अभ्यारणय में उतारे

हिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। गौपुत्र सेना अग्रोहा टीम को गौ तस्करी रोकने में एक ओर कामयाबी मिली है। टीम ने अग्रोहा में 16 गौवंश से भरा ट्रक पकड़कर पुलिस को सौंपा है। मौके पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं नंदी व गाय को ढंढूर स्थित गौ अभ्यारणय में उतारा गया है।

गौपुत्र संजय कांगड़ा ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रमोद स्वामी के साथ अग्रोहा से ठसका की तरफ जा रहा था। लांधड़ी गांव के पास पहुंचने पर एक ट्रक जाता दिखाई दिया जिसमें गोवंश होने की शक हुआ। इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर दी। कुछ देर में डायल 112 पीसीआर पहुंच गई और चिकनवास पेट्रोल पंप के सामने ट्रक को रुकवा लिया गया। ट्रक पर नीला तिरपाल लगा हुआ था। हटाकर देखा तो उसमें नंदी व गाय ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले। इन सभी को ढंढूर गौ अभ्यारणय में सुरक्षित उतार दिया गया।

गौपुत्र सेना अग्रोहा के पदाधिकारी प्रमोद स्वामी ने कहा ट्रक नंबर यूपी12टी-4498 जिसमें 16 गोवंश भरा हुआ था। उसके खिलाफ पशु क्रूरता व हरियाणा गोसरक्षंण एवं सवंर्धन एक्ट 2015 के तहत अग्रोहा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। मौके पर अग्रोहा थाना प्रभारी गुरनमिंदर सिंह व विपिन कुमार पहुंचे। उन्होंने चालक से पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम कैथल जिले के कौल निवासी संदीप बताया। उसने बताया कि यह गाड़ी उस्मान मुल्ला ने भरवाई थी जो कि उत्तर प्रदेश लेकर जाना था। पुलिस ने चालक व ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान संजय रलिया, अमनप्रीत, गौरव चौहान, जुगनू किरमारा, गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story