सत्य की खोज के लिए जीवन को समर्पित करने वाले व्यक्तित्व का नाम भिक्षु : साध्वी श्री यशोधरा

WhatsApp Channel Join Now
सत्य की खोज के लिए जीवन को समर्पित करने वाले व्यक्तित्व का नाम भिक्षु : साध्वी श्री यशोधरा


तेरापंथ भवन मॉडल टाऊन में मनाया गया 265वां तेरापंथ स्थापना दिवस

हिसार, 23 जुलाई (हि.स.)। जो सत्य की खोज के लिए अपने जीवन को समर्पित कर देता है वही व्यक्तित्व आगे जाकर ‘आचार्य भिक्षु’ के रूप में प्रकट होता है। जो जहर पीकर अमृत मांगना चाहता है उस व्यक्ति का नाम होता है आचार्य भिक्षु। जीते जी जो श्मशान में जाकर अपने आपको साधना के लिए समर्पित कर देता है उस व्यक्तित्व का नाम है आचार्य भिक्षु। तूफानों में अटल हिमालय की तरह खड़े रहने वाले व्यक्तित्व का नाम है आचार्य भिक्षु। पद प्रतिष्ठा को ठुकरा कर सत्य के मार्ग पर निकलने वाले व्यक्तित्व का नाम है आचार्य भिक्षु।

साध्वी यशोधरा मंगलवार काे तेरापंथ भवन में आयोजित 265वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं को प्रवचन दे रही थी। उन्होंने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ के आधप्रवर्तक आचार्य भिक्षु श्रमण परंपरा के महान संवाहक थे। उनका जन्म वि. संवत 1983 आषाढ़ शुक्ल में ग्राम कंटालिया मारवाड़ में हुआ। बालक का नाम भीखण रखा गया। उनके पिता का नाम बल्लूशाह व माता का नाम दीपा बाई था वे ओसवाल जाति से थे। प्रारंभ से वे असाधारण प्रतिभा के धनी थे। छोटी उम्र में दीक्षा हो गई। उनका जीवन वैराग्यपूर्ण था धर्मिकता उनके रग-रग में रमी हुई थी। भीखण जी दीक्षा के लिए तैयार हुए, मां ने दीक्षा की आज्ञा दी। उन्होंने आचार्य रघुनाथ के पास दीक्षा ग्रहण की। मुनि भीखण की दृष्टि मेधा सूक्ष्मग्राही थी। तत्व की गहराई, बुद्धि तेज थी। उन्होंने जैन शास्त्रों का अध्ययन किया जो साध्वाचार में विपरीत प्रतीत हो रही थी। आचार्य रघुनाथ के सामने उन्होंने बातें रखी, तथ्यों का जिक्र किया। समाधान संतोषजनक नहीं मिला। विचारों के भेद के कारण सत्य की खोज के लिए कुछ साधुओं सहित बगड़ी मारवाड़ में उनसे पृथक हो गए। उनकी धर्मक्रांति का विरोध हुआ। साध्वीश्री ने बताया सत्य के प्रति उनका समर्पण भाव, आत्म बल, मनोबल, संकल्प बल, संयम बल, तपोबल, क्षमाबल, सिद्धांतबल, श्रद्धाकाल बाल, समताबमल, बुद्धिबल, वाकबल, अतिन्द्रिय बल आदि 13 बलों के अधिपति ने 1817 आषाढ़ शुक्ला पूर्णिमा को केलवा मेवाड़ में अपने सहयोगी संतों के साथ शास्त्र सम्मत दीक्षा ग्रहण की।

इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मंत्री दर्शन लाल शर्मा, महाबीर प्रसाद जैन, इंद्रेश पांडे, सुनील मित्तल, अनिल जैन, कमल, कुलदीप जैन, धर्मपाल, योगिता, सुमन, प्रमोद, विनोद, लीलुराम सहित समाज के व्यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story