फतेहाबाद : नामदेव सभा ने धर्मशाला निर्माण के लिए जमीन की मांग की, सौंपा ज्ञापन

फतेहाबाद : नामदेव सभा ने धर्मशाला निर्माण के लिए जमीन की मांग की, सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद : नामदेव सभा ने धर्मशाला निर्माण के लिए जमीन की मांग की, सौंपा ज्ञापन


फतेहाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। संत शिरोमणि श्री नामदेव सभा फतेहाबाद ने धर्मशाला के लिए प्रदेश सरकार से जगह मुहैया करवाने की मांग की है। सरकार से जमीन लेने की मांग को लेकर छिम्पा, रोहिल्ला व दर्जी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को नामदेव सभा की उचित मांग को लेकर पत्र दिया जा चुका है, जिस पर सरकार संत शिरोमणि नामदेव की धर्मशाला के लिए फतेहाबाद में जमीन अवश्य मुहैया करवाने की दिशा में रणनीति तैयार कर रही है।

सभा के जिलाध्यक्ष राम अवतार पंवार व जिला प्रवक्ता दलबीर जाखल ने बताया कि संत शिरोमणि नामदेव सभा पिछले कुछ वर्षों से धर्मशाला निर्माण के लिए जमीन की मांग को लेकर प्रयास कर रही है। सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम तथा डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा को मांग पत्र सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि छिम्पा, दर्जी, रोहिल्ला-टाक समाज विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है।

ओएसडी भूपेश्वर दयाल शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को उभारने के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। सरकार द्वारा संत नामदेव जैसे महान पुरुषों की यादगार में धर्मशालाएं, लाइब्रेरी तथा स्मारक बनाए जा रहे हैं। फतेहाबाद में भी जल्द ही छिंपा, दर्जी, रोहिल्ला- टाक समाज की लंबित मांगों को पूरा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story