जींद : उचाना में लोकसभा चुनाव को लेकर हुई जेजेपी की मंथन बैठक
जींद, 21 मार्च (हि.स.)। उचाना के रजबाहा रोड स्थित जेजेपी कार्यालय में गुरुवार को प्रकोष्ठध्यक्ष, जोन प्रभारी, प्रमुख कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। मुख्य तौर पर राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी, उचाना कार्यालय प्रभारी प्रो. जगदीश सिहाग पहुंचे। लोकसभा चुनाव को लेकर हुई मंथन बैठक में अपने-अपने विचार चुनाव को लेकर रखे गए।
मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने एक सुर में हिसार लोकसभा से जेजेपी की तरफ से बाढड़ा विधायक नैना चौटाला को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की। 30 मार्च को पार्टी कार्यालय में नैना चौटाला बूथ योद्धा, बूथ सखी की मीटिंग लेंगी। गांवों में घर-घर तक सत्ता में रहते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा करवाए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए आगामी दो महीने कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। राजेंद्र लितानी ने कहा कि उचाना हलके की सब पर नजर होती है क्योंकि जेजेपी का सबसे प्रमुख हलका उचाना है। यहां से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक है। पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा जो मांग की गई है उससे पार्टी सुप्रीमो को अवगत करवा देंगे। चुनाव के समय अपने से रूठों को मनाने का समय होता है। रूठे दो ही समय मनाए जाते है शादी, चुनाव। अब लोकसभा चुनाव है ऐसे जो रूठे है उन्हें भी मनाए। जेजेपी की सत्ता में हिस्सेदारी थी तो उचाना ही नहीं पूरे जींद में विकास कार्य तेजी से हुए। सत्ता में नहीं होते तो विकास कार्य के साथ-साथ जो जनहितैषी सोच थी उसके अनुरूप कार्य करवाने का काम किया।
प्रो. जगदीश सिहाग ने कहा कि बेमौसमी बारिश से फसलों को नुकसान हुआ। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सरकार से मांग की थी कि किसानों को हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा किसानों के खाते में डाला जाए ताकि आचार संहिता के चलते किसानों को मुआवजा में देरी न हो। ये सरकार की नाकामी है कि सरकार को अवगत करवाने के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया। जब दुष्यंत चौटाला प्रदेश के डिप्टी सीएम थे तो फसल के सीजन से पहले सभी तैयारी पूरी हो जाती थी। अप्रैल माह से गेहूं की खरीद होनी है, सरसों की खरीद होनी है लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।