फरीदाबाद:निगम चुनाव में विभिन्न वर्गों के आरक्षण ड्रा हुए संपन्न

फरीदाबाद:निगम चुनाव में विभिन्न वर्गों के आरक्षण ड्रा हुए संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद:निगम चुनाव में विभिन्न वर्गों के आरक्षण ड्रा हुए संपन्न


फरीदाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को लघु सचिवालय में नगर निगम के वार्डों के आरक्षण के लिए ड्रा आयोजित किए गए। उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त शिखा आंतिल, पूर्व मेयर, पूर्व पाषर्दों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व पत्रकारों की मौजूदगी में यह ड्रा निकाला गया।

इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। उपायुक्त विक्रम सिंह की उपस्थित में हुए ड्रा में वार्ड-12, 14, 33,34, 45 एससी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए। इनमें से वार्ड 33 व वार्ड 45 एससी महिला के लिए आरक्षित रहेंगे। बीसी-ए के लिए वार्ड 6 व 46 आरक्षित किए गए। इनमें से वार्ड 6 बीसी-ए महिला के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं जरनल महिलाओं के लिए वार्ड 2, 5, 13,15,17,20, 21,25, 28,30, 31, 37,43 आरक्षित किए गए हैं। बाकी वार्ड सामान्य रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story