फतेहाबाद में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन

फतेहाबाद में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन


फतेहाबाद में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन


फतेहाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। फुलां वाली पालकी च सतगुरु आए ने, आओ नगर कीर्तन दे दर्शन पाईये, सतनाम वाहिगुरु, बोले सो निहाल सत श्री अकाल आदि जयघोष से शहर गुंजायमान हो उठा। मौका था गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाले गए नगर कीर्तन का।

पांच प्यारों की अगुवाई में शनिवार को मेन बाजार स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से शुरू हुआ नगर कीर्तन जवाहर चौक, थाना रोड, फव्वारा चौक, हंस मार्केट, पुराना बस स्टैंड, लाल बत्ती चौक, बीघड़ चौक, जगजीवनपुरा स्थित गुरुद्वारा की नई इमारत, राष्ट्रीय राज मार्ग, ऑटो मार्केट, डीएसपी रोड होते हुए वापस गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचा। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह जगह तौरण द्वार लगाए गए तथा श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत कर प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर यूथ खालसा सोसायटी के सदस्यों द्वारा गतका प्रस्तुत किया गया। गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के मार्ग में आने वाले रास्ते की श्रद्धालु सफाई करते हुए जा रहे थे। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेटी प्रधान हरचरण सिंह, महासचिव महेंद्र सिंह वधवा, महेंद्र सिंह ग्रोवर, कुलवंत सिंह, हरमिन्द्र मिंकू, मंगासिंह, गुलशन मोंगा, जसपाल सिंह काकू, हरपाल सिंह, गुरदीप बग्गा, विकास बतरा, अंकित नारंग आदि सेवाएं दे रहे थे। गुरुद्वारा के रागी जत्था सहित संगत नगर कीर्तन में गुरु की बाणी का गुणगान करते हुए जा रही थी। इस दौरान फौजी बैंड भी करतब दिखा रहा था।

गुरुद्वारा सिंह सभा के महासचिव महेंद्र सिंह वधवा ने बताया कि प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में ही रविवार को गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरुमति समागम होगा। इस दौरान रागी जत्थे व कविसरी गुरमित विचार सांझे करेंगे तथा गुरुओं की बाणी से संगत को निहाल करेंगे। इस दौरान गुरू का अटूट लंगर भी चलेगा। 26 नवंबर को रात्रि 8 बजे गुरू का दीवान सजाया जाएगा, जो 12 बजे तक चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story