कैथल: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर निकाला नगर कीर्तन
कैथल,16 जनवरी (हि.स.)। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के 357 वें प्रकाशोत्सव पर मंगलवार को गांव जगदीशपुरा में संगत ने नगर कीर्तन निकाला। नगर कीर्तन की अगुवाई पंज प्यारों ने की। नगर कीर्तन ने गुरुद्वारा से प्रारंभ हुआ और मुख्य गलियों की परिक्रमा की। सिख नौजवानों ने नगर कीर्तन के दौरान गतका के करतब दिखाए।
नगर कीर्तन के दौरान गुरु ग्रंथ साहब की पालकी सजाई गई थी। लोगों ने पालकी पर फूल बरसाए और प्रसाद ग्रहण किया। ग्रंथी कश्मीर सिंह ने बताया कि गुरु गोविन्द सिंह जी ने देश और धर्म को बचाने के लिए सरवंश कुर्बान कर दिया। लेकिन जुल्म के आगे झुके नहीं। प्रधान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गांव की संगत के सहयोग से गुरुद्वारा में श्री अखंडपाठ रखा गया है। सुबह प्रकाशोत्सव पर शब्द कीर्तन होगा और लंगर लगाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह, सतनाम सिंह, सुखविंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह समेत गांव की संगत मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।