फतेहाबाद में पांच लाख 11 हजार 296 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में पांच लाख 11 हजार 296 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद


फतेहाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों से 3 लाख 93 हजार 129 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है, जो कि आवक का 76.89 प्रतिशत है। अब तक 5 लाख 11 हजार 296 मीट्रिक टन धान की फसल की आवक हुई है। अब तक 37493 किसानों को उनकी खरीद गई फसल के लिए 853.57 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है।

मंगलवार की शाम तक जिले में 5 लाख 22 हजार 296 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई ने एक लाख 9 हजार 531 मीट्रिक टन, हैफेड ने एक लाख 91 हजार 195 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने दो लाख 10 हजार 570 मीट्रिक टन धान की फसल की खरीद की है। इसके साथ ही मंडियों से धान फसल का उठान कार्य भी किया जा रहा है।

अब तक 3 लाख 93 हजार 129 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया जा चुका है, जिसमें फूड सप्लाई ने 78 हजार 480 मीट्रिक टन, हैफेड ने एक लाख 55 हजार 174 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने एक लाख 59 हजार 475 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया है।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को बताया कि जिला में विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक 37493 किसानों को उनकी खरीद गई फसल के लिए 853.57 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। जिले में एमएसएपी 2203 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों की धान की फसल की खरीद की जा रही है। उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया है कि वह अपनी फसल को सुखाकर ही मंडी या खरीद केंद्रों में लेकर आएं, ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story