सोनीपत: मेरा जीवन जनता को समर्पित:कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: मेरा जीवन जनता को समर्पित:कादियान


सोनीपत: मेरा जीवन जनता को समर्पित:कादियान


सोनीपत, 18 सितंबर (हि.स.)। हलका गन्नौर से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने बुधवार

को बेगा, बलिंदा गढ़ी, पीरगढ़ी और गन्नौर समेत कई स्थानों का दौरा किया। ग्रामीणों ने

उनका फूलमालाओं, पगड़ी और ढोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। कादियान ने ग्रामीणों को

संबोधित करते हुए कहा कि मेरा जीवन जनता को समर्पित है। गन्नौर में अब न्याय होगा और

जनता उनके साथ हुई नाइंसाफी का बदला वोट से लेगी।

उन्होंने दावा किया कि गन्नौर की हर बिरादरी उनके साथ है,

यही उनकी सफलता की कुंजी है। कादियान ने कहा कि उनकी राजनीति का उद्देश्य जनता की सेवा

है, और उन्होंने पिछले आठ वर्षों में कई कल्याणकारी कार्य किए हैं। गरीबों की सहायता,

लड़कियों की शिक्षा, और मेधावी छात्रों को सम्मानित करना उनकी प्रमुख उपलब्धियां हैं।

उनका निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रोजेक्ट भी लोगों के बीच लोकप्रिय है, और इससे उन्हें

संतोष मिलता है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story