नूंह में फायरिंग के चार आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टे व गाड़ी बरामद
नूंह, 12 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले के रोजका मेव थाना क्षेत्र के गांव हिलालपुर में दो दिन पहले आपसी पुराने विवाद के चलते एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर पथराव और अवैध हथियारों से फायरिंग करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में आरोपी पक्ष ने कई राउंड फायर किए जिससे एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं । आरोपियों से अवैध हथियार के रूप में देसी कट्टे और एक गाड़ी बरामद हुई है ।
शिकायतकर्ता अमित पुत्र राकेश निवासी हिलालपुर ने शिकायत में बताया कि चरण सिंह पुत्र डूंगर सिंह ने सबसे पहले गोली चलाई, उसके बाद उसके रिश्तेदार राहुल, रोहित, तेजस्वी, विष्णु और अन्य ने भी फायरिंग की । घटना का वीडियो सहित सबूत शिकायतकर्ता के पास मौजूद हैं । रोजका मेव थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया । जांच के बाद पुलिस ने आरोपी चरण सिंह, लाखन, रोहित, विष्णु
निवासी हिलालपुर को गिरफ्तार कर लिया । घटना में इस्तेमाल एक एक कार के अलावा दो देसी कट्टे और 4 खाली खोल भी बरामद किए हैं । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया

