हिसार: सरकार की लापरवाही से मंडियों में भीगी सरसों व गेहूं : बजरंग गर्ग
हिसार, 24 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकार की लापरवाही के कारण बारिश होने से किसान की लाखों क्विंटल गेहूं व सरसों खराब हो गई है। हरियाणा में अनेक जिलों में तेज हवा के साथ-साथ बारिश के कारण मंडियों में खुले में पड़ा गेहूं व सरसों भीग गया है। वे बुधवार को अनाजमंडी में व्यापारियाें से बात कर रहे थे।
यहां की अनाज मंडी में व्यापारियों को संबोधित करते हुए बजरंग गर्ग ने बुधवार को कहा कि हरियाणा में कई बार बारिश व हल्की बूंदाबांदी के कारण भारी मात्रा में गेहूं व सरसों खराब हुई है। मंडियों में अब तक लगभग 57.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं आ चुका है परंतु गेहूं का उठान सिर्फ 30-35 प्रतिशत ही हुआ है जो ना के बराबर है। सरकार द्वारा गेहूं की खरीद, उठान व भुगतान समय पर ना होने के कारण किसान व आढ़तियों में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को अपने वादे के अनुसार तुरंत प्रभाव से गेहूं की खरीद, उठान व भुगतान करना चाहिए। गेहूं के उठान में जो भी सरकारी ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है सरकार को उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को बारिश के कारण जो गेहूं व सरसों खराब हुई है उसका तुरंत मुआवजा किसानों को देना चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा 26-27 अप्रैल को हरियाणा में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और 26-27 अप्रैल को हरियाणा में येलो अलर्ट जारी भी किया गया है। अगर मंडियों से गेहूं व सरसों का तुरंत उठान नहीं हुआ तो खुले में जो लगभग 37 लाख मीट्रिक टन गेहूं पड़ा है वह खराब हो जाएगा। सरकार को डबल शिफ्ट करके तुरंत गेहूं का उठान मंडियों से करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।