फतेहाबाद: मुस्कान को बनाया जिला चुनाव आइकॉन

फतेहाबाद: मुस्कान को बनाया जिला चुनाव आइकॉन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: मुस्कान को बनाया जिला चुनाव आइकॉन


फतेहाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने अनूठी पहल करते हुए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में आइकॉन बनाने का आग्रह किया था, जिसे अंतिम रूप दिया गया है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल ने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गायकी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एमएम कॉलेज फतेहाबाद की छात्रा मुस्कान को फतेहाबाद के लिए जिला चुनाव आइकॉन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से अधिक रहा था। इस बार इसे 75 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी कड़ी में खेल व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वालों को जिला चुनाव आइकॉन बनाया गया है जो मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गायकी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान को फतेहाबाद के लिए जिला चुनाव आइकॉन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए आम नागरिकों को जागरूक होना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story